रांची : रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शनिवार को किया गया। झारखण्ड राज्य परिवहन विभाग की कार्यशाला में लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति अपना और अपनी जिंदगी का महत्व समझे तथा बाईक चलाते वक्त हेलमेट पहनें। फोर व्हिलर चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सरकार सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चला रही है। मंत्री सीपी सिंह ने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटना होने से हमारा और आपका कुछ नुकसान नहीं होता, बल्कि उस परिवार को बहुत बड़ा नुकसान होता ह,ै जिन्होंने किसी अपने को सड़क दुर्घटना में खो दिया है। उन्होंने कहा कि जीवन सबका अमूल्य है। सिर्फ फाइन काटने से समस्या का समाधान नहीं होगा, बल्कि लोगों को सड़क दुर्घटना के खिलाफ प्रेरित करना होगा, ताकि आगे ऐसे किसी हादसे को टाला जा सके।