रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रांची में राजभवन के पास विशाल महाधरना दिया और प्रदर्शन किया। संघ की 13 सूत्री मांगों में अप्रासंगिक हो चुकी प्रोन्नति नियमावली 93 की जगह नयी ‘सरल प्रोन्नति नियमावली 2017’ बनाने, अनुकंपा पर नियुक्ति में बिहार की तर्ज पर प्रशिक्षण एवं टेट उत्तीर्णता की बाध्यता खत्म करने, अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ देने, योजना इकाई के शिक्षकों व उर्दू शिक्षकों का समंजन गैर योजना इकाई में करने की मांग की गयी है। इस मौके पर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के एक साल बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।