चंदवे : ग्राम पंचायत चंन्दवे में जनी शिकार में शामिल महिलाओं पर नुरूल नामक युवक ने शनिवार को अचानक हमला कर दिया। हमले से पहले युवक ने महिलाओं से हथियार छिन लिये । फिर उनपर जानलेवा हमले की घटना को अंजाम दिया। इस हमले में जनजातीय समुदाय की चार महिलाएं घायल हो गयी हैं। हालात को बिगड़ने से बचाने के लिए तत्काल 21 हजार रुपए जुर्माने और हमलावर युवक द्वारा माफी मांगने की पेशकश दूसरे समुदाय की ओर से रखी गयी,लेकिन महिलाओं ने उनकी पेशकश को ठुकरा दिया। तत्काल अपराधी की गिरफ्तारी की मांग की जाने लगी। वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच गये। हालांकि हालात को बिगड़ने से बचाने में अफरोज , शेख समीम, सुभान ,पप्पू महतो, सुबोध साहू, पवन महतो, आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही।