मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में रिटायर्ड कर्नल के घर छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपए कैश के साथ कई हथियारों की भी बरामदगी हुई है। कर्नल के घर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित जंगली जानवरों के शरीर के हिस्से भी मिले हैं। कर्नल देवेंद्र के बेटे का नाम प्रशांत बिशनोई है वह भी मौके से फरार हो गया। वह नेशनल लेवल का शूटर भी है। दूसरी ओर कर्नल ने पूरे मामले पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि घर में ऐसा कुछ होने की उन्हें जानकारी नहीं थी। कार्रवाई होने पर वह अपने लड़के का बचाव नहीं करेंगे। रिटायर्ड कर्नल 1971 के भारत-पाक युद्व और ऑपरेशन ब्लू स्टार में शामिल थे।बहरहाल उनके आवास पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेन्स ने वन विभाग की टीम के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया।