नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लोगों को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत संबोधित किया। मन की बात के 31वे एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में वीआईपी कल्चर की जगह अब ईपीआई यानी एवरी पर्सन इज इम्पोटेंट की कल्चर होनी चाहिए। देश का हर नागरिक खास है।
♦कहा -गोरैया को बचाने के लिए पानी व दाना डालें
♦अत्यधिक गर्मी पर चिंता जतायी
गौरतलब है कि वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए हाल ही में मोदी सरकार ने लाल बत्ती के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। एक मई से कोई भी नेता लाल बत्ती या नीली बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेगा। हालांकि केंद्र सरकार के इस फैसले के अगले ही दिन कुछ नेताओं ने अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती हटा दी थी।पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में गर्मी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस बार मार्च-अप्रैल में गर्मी मई और जून की तरह पड़ रही है। जिससे लोगों का जन-जीवन प्रभावित हो रहा है। पीएम ने अपने संबोधन में गौरेया को बचाने के लिए कदन उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोग अपनी छतों पर पानी भरकर रखें और दाना डालें। इससे पक्षी गर्मी में सुरक्षित रहेंगे।