रांचीः जिला परिषद रांची के अध्यक्ष सुकरा सिंह मुंडा ने योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन में सांसद एवं विधायकों के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को अपमानित करने का आरोप लगाया है। श्री मुंडा ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्त्ता में बताया कि नगड़ी में जिला परिषद की जमीन पर जिला परिषद की आय वृद्वि के लिए करीब 93 लाख रुपये की लागत से मार्केटिंग कॉम्लेक्स का निर्माण किया जाना है, जिसका पिछले 26 अप्रैल को स्थानीय सांसद रामटहल चौधरी एवं विधायक नवीन जायसवाल ने शिलान्यास किया गया था। इसकी कोई भी जानकारी जिला परिषद के अध्यक्ष एवं स्थानीय जिला परिषद के सदस्य को नहीं दी गयी। श्री मुंडा ने बताया कि जब इसका विरोध किया गया तो मार्केटिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण करा रहे संवेदक एनके कंस्ट्रक्शन के यमुना महतो के द्वारा उनके एवं जिप सदस्य एनुल हक, आलोक उरांव एवं नगड़ी के पंचायत समिति के सदस्य जिकरुला अंसारी समेत चार ग्रामीणों के अलावा अन्य 12 अज्ञात लोगों के विरुद्व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए नगड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। श्री मुंडा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि विकास के विरोधी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सांसद एवं विधायकों के द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों को अपमानित करने का कार्य किया जा रहा उससे पंचायत प्रतिनिधियों में भारी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि नगड़ी की घटना के बाद मार्केटिंग कॉम्पलेक्स के निर्माण पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी गयी है। उन्होंने कहा कि आगामी दो मई को जिला परिषद की बैठक रखी गयी है, जिसमें इस मामले पर विस्तार से चर्चा की जायेगी एवं आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा।