जमशेदपुर : झारखंड के खरसावां के विधायक दशरथ गागराई लू की चपेट में आ गये है। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया है। कड़ी धूप और भीषण गर्मी में लगातार क्षेत्रों में भ्रमण करने के दौरान विधायक गागराई को लू लगी है। अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में खरसावां विधानसभा क्षेत्र के लोग टीएमएच पहुंचे। उनका हालचाल लिया और जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की।
खरसांवा के विधायक दशरथ गागराई लू की चपेट में, टीएमएच में भर्ती
