जमशेदपुर : जमशेदपुर के कदमा निवासी कुमार सौरभ हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस कामयाब रही है। इस सिलसिले में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। अन्य चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई कर रही है। सौरभ को कुल छह अभियुक्तों ने मिलकर हत्या की थी। इस सिलसिले में आयोजित प्रेसवार्त्ता में ग्रामीण एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल और डीएसपी विमल कुमार ने हत्या के पूरे मामले पर से पर्दा हटाते हुए बताया कि सौरव हत्याकांड का किंगपीन हरप्रीत सिंह है। पुलिस ने इस मामले में कीताडीह के रहने वाले हरप्रीत सिंह और प्रकाश कुमार की गिरफ्तारी की है। दोनों अभियुक्तों ने सौरभ हत्याकांड में शामिल होने का गुनाह स्वीकार किया है। हरप्रीत ने सौरभ की हत्या के लिए 40 हजार रुपये में सौदा तय किया था। कुछ रुपये उन्होंने अपने साथियों को दिये थे और शेष राशि दी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही राजफाश हो गया। अभियुक्तों ने सौरभ को पहले जमीन दिखाने व बकाया राशि का भुगतान करने के बहाने बुलाया था। अंधेरा होने पर सड़क के किनारे गड्ढ़े में उसे पटक दिया गया और फिर सभी ने गर्दन को रेत कर उसकी हत्या कर दी। बताया जाता है कि नोटबंदी के समय सौरभ ने हरप्रीत को चार लाख रुपये दिये थे। इसी राशि की मांग वह हरप्रीत से कर रहा था।
सौरभ हत्याकांड मामले में दो की गिरफ्तारी
