आठ जोड़े गरीब युवक-युवतियां परिणय सूत्र में बंधे

रांचीः झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा के तत्वावधान में सेक्टर तीन स्थित विवाह मंडप में गरीब एवं असहाय आठ जोड़े युवक -युवतियों का सरना रीति रिवाज से आदर्श विवाह सम्पन्न कराया गया। इसमें दो जोड़े ऐसे हैं, जिन्होंने घर वापसी की है और फिर सरना रीति रिवाज के अनुसार एक-दूजे के हो गये। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा कि समिति प्रति वर्ष गरीब एवं बेसहारा युवक- युवतियों को विवाह के बंधन में बांधने का कार्य करती है। इस अवसर पर रांची के सांसद रामटहल चौधरी, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर, शोभा कच्छप, डब्लू मुंडा, रीना टोप्पो, कुमुदिनी लकडा, सीमा टोप्पो, बिरसा भगत आदि ने नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया एवं उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की। सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए समिति के सदस्य बधाई के पात्र हैं। श्री चौधरी ने समिति के सदस्यों को एक धुमकुडिया बनवा देने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *