नयी दिल्ली : पेट्रोलियम मंत्रालय ने काफी दिनों बाद घरेलू और कामर्शियल गैस उपभोक्ताओं को राहत दी है। मंत्रालय के नए आदेश से सबसिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 93 रुपये का फायदा होगा। जबकि कामर्शियल सिलेंडर पर 156 रुपये की राहत मिलेगी।पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से हर महीने रेट संशोधित किए जाते हैं। नए आदेश के बाद एक मई से उपभोक्ताओं को 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर 683.50 रुपये का मिलेगा। जबकि 30 अप्रैल तक 776.50 रुपये का मिलता रहा है। मई से सबसिडी छोड़ने वाले उपभोक्ताओं को 93 रुपये की राहत मिलेगी। वहीं दूसरी ओर सबसिडी लेने वाले उपभोक्ताओं को अब 236.73 रुपये की सबसिडी ही उनके खाते में जाएगी। 30 अप्रैल तक 338.59 रुपये की सबसिडी उपभोक्ताओं के खातों में पहुंची थी। आल इंडिया एलपीजी फैडरेशन की सचिव कीर्ति मिश्रा ने बताया कि नए आदेश एक मई यानी कि सोमवार से प्रभावी होंगे। उन्होंने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाला कामर्शियल गैस सिलेंडर भी सस्ता हुआ है। अब तक 19 किलो गैस से भरा कामर्शियल सिलेंडर 1478.50 रुपये में मिलता था लेकिन अब 1322.50 रुपये में मिलेगा। यह सिलेंडर भी 156 रुपये सस्ता हो गया है।