रांची में पशु मालिक के साथ जनी शिकार में शामिल महिलाओं का विवाद
रांची : जनी शिकार को लेकर पशु मालिकों के साथ जनजातीय महिलाओं का विवाद थमता नहीं दिख रहा है। विभिन्न क्षेत्रों से हर दिन जनी शिकार में शामिल महिलाओं का विवाद आमलोगों और पशु मालिकों के साथ होने की लगातार सूचना मिल रही है। इस सिलसिले में मंगलवार को भी बहुबाजार के पास संत पॉल स्कूल के सामने पशु मालिक के साथ इन महिलाओं का विवाद हुआ। महिलाओं ने किसी पालतू पशु का शिकार किया था। विरोध व विवाद को देखते हुए पुलिस को भी दखल देना पड़ा। लोगों की भीड़ वहां लग गयी थी।
गायत्री परिवार की ओर से जगन्नाथपुर तालाब की सफाई
रांची : गायत्री परिवार की ओर से मंगलवार को जगन्नाथपुर तालाब की साफ सफाई की गयी। गायत्री परिवार के कई सदस्य सुबह में झाड़ू, कुदाली और अन्य सामानों से साथ वहां पहुंचे और साफ-सफाई अभियान में लग गये। उन्होंने कहा कि तालाब की पूरी सफाई होने तक वह तालाब की सफाई नियमित रूप से करते रहेंगे।
बोलेरो की हाईवा से जोरदार टक्कर, छह गंभीर रूप से घायल
रामगढ़ : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र के मुरपा में आज तेज गति से आ रही बोलेरो ने हाईवा में जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर में कुल 12 लोग घायल हो गये। घायलों में छह की हालत गंभीर है। सभी घायलों की चिकित्सा एक निजी नर्सिंग होम में की जा रही है।
छेड़खानी का विरोध करने पर प्रोफेसर को दी धमकी
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में छात्राओं से छेड़खानी का विरोध करने पर कॉलेज के प्रोफेसर डा विजय कुमार पियूष को उनके आवास पर असमाजिक तत्वों ने धमकी दी है। प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस राजी, डॉ पीयूष व छात्र संगठनों ने एसएसपी से मिलकर विरोध का प्रदर्शन किया और असामाजिक तत्वो पर कार्रवाई करते हुए कॉलेज में पुलिस पिकेट की मांग की। एसएसपी ने तुरत कार्रवाई का भरोसा दिया है।
क्वार्टर की मांग और जान देने की चेतावनी
धनबाद – फिल्म शोले के हीरो की तरह गोपालीचक कोलयरी में कार्यरत बीसीसीएल कर्मी शंम्भू शरण यादव अपने आवंटित क्वार्टर की मांग को लेकर गोपालीचक कोलयरी के टावर पर चढ़ गये और विरोध जताया। कर्मी शंभु शरण यादव ने कहा कि जब तक क्वार्टर मेरे हाथों में सपुर्द नही किया जाता है तब तक मैं नीचे नही आऊंगा।
झारखण्ड : आज की मुख्य खबरें
रांची – सीएम जनसंवाद सीधी बात कार्यक्रम के दो वर्ष पूरे हुए। सीएम ने सीधी बात कार्यक्रम के प्रति जतायी खुशी. मंगलवार को जनसंवाद में 17 शिकायतों पर हुई कार्रवाई. सीएम रघुवर दास ने सभी डीएसपी से कहा कि हर दिन एक थाने का विजिट करें।
साहेबगंज– बड़ी संख्या में लोगों ने की गंगा घाट की सफाई. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत हुई सफाई. कई स्कूल के बच्चे और कई संगठनों के लोग हुए शामिल.
सरायकेला – पहली कक्षा की छात्रा को बेलगाम कार ने रौंदा। स्कूल जाते समय हुआ हादसा।
पलामू- छतरपुर में गिरी घर की दीवार, महिला की मौत ।
खूंटी- मुरहू, कर्रा, खूंटी के अंचल निरीक्षकों को डीसी का शोकॉज।
गिरिडीह – संगीतलपुर में शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन।
धनबाद – बीसीसीएल क्वार्टर के लिए कर्मी ने चानक पर किया प्रदर्शन ।
रांची- सुमराइ टेटे का नाम मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड के लिए अनुशंसित ।
धनबाद – ढुल्लु महतो समर्थको ने धनबाद के डीओ होल्डर को अंगारपथरा लोडिग पॉइंट से कोयला उठाने से रोका। स्थिति तनावपूर्ण।
पलामू – पलामू जिले के छतरपुर पंचायत समिति प्रमुख का घर गिरने से प्रमुख की पत्नी की मौत बेटी गम्भीर.