नयी दिल्ली/देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उन्होंने सुबह में करीब एक घंटे तक केदारनाथ मंदिर में दर्शन किये और रुद्राभिषेक किया। छह महीने के बाद केदारनाथ के कपाट आज सुबह ही खोले गये हैं। मंदिर के पुजारियों के साथ प्रधानमंत्री ने पूजन किया और नंदी की परिक्रमा की। बाद में मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिह्न भेंट किये। पूजा अर्चना के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों से भी मुलाकात की। एक बच्ची को दुलार किया। इस दौरान लोगों में उनकी फोटो खींचने की होड़ लगी रही। इस अवसर पर उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ केके पॉल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य सरकार के मंत्री सतपाल महाराज और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार केदारनाथ मंदिर पहुंचे। इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह बतौर प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। मोदी के बाद इसी हफ्ते 5 मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी उत्तराखंड का दौरा करेंगे। इस दौरान मुखर्जी भी केदारनाथ और बद्रीनाथ जाएंगे।
केदारनाथ में बाबा का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री हरिद्वार के लिए रवाना हो गये। हरिद्वार में वह पतंजलि चिकित्सा केंद्र के एक अत्याधुनिक शोध संस्थान का उद्घाटन करेंगे। फिर आज ही वह दिल्ली लौट आएंगे।