हरिद्वार : केदारनाथ मंदिर का दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में रिसर्च सेंटर का उद्घाटन किया। आयुर्वेद दवा निर्माण के लिए यह काफी आधुनिक रिसर्च सेन्टर है। जानवरों पर दवाओं के परीक्षण के बाद इन दवाओं को मनुष्य के लिए लाया जाएगा। रिसर्च सेन्टर में राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के आयुर्वेद विशेषज्ञ शोध कर अलग-अलग बीमारियों के लिए दवा का आविष्कार करेंगे।