रांची : तैमारा घाटी में रांची पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित अफीम, डोडे-पोस्ते की बरामदगी की है। अबतक की झारखण्ड में यह सबसे बड़ी बरामदगी बतायी जा रही है। रांची एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी की एक ट्रक अफीम,डोडा व पोस्ते की भारी खेप तैमारा के रास्ते रांची से बाहर भेजी जाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि इस उत्तर प्रदेश भेजे जाने की खबर थी।एसएसपी ने सूचना के आधार पर अपने एसओजी और बुंडू डीएसपी को अलर्ट किया और रातभर रांची आने वाली सड़क पर तैमारा घाटी में ट्रक पर नजर रखी गयी। जहां देर रात एसओजी ने अफीम,डोडा व पोस्ते से भरे ट्रक को जब्त किया। ट्रक में सवार 2 लोग अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये। एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि ट्रक से भरे डोडा-पोस्त रांची से बाहर ले जाने की सूचना मिली थी – सूचना के बाद रांची-बुंडू सड़क मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान उक्त ट्रक को जब्त करने में सफलता मिली।
अफीम-डोडे की बड़ी खेप बरामद, ट्रक जब्त






Who's Online : 0