जनसंवाद के लिए एसएमएस एवं व्हाट्सएप से भी आवेदनः मुख्यमंत्री

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सरकार की योजनाओं, नीतियों एवं कार्यक्रमों की जानकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक शीघ्रता से पहुंचान के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया है,ताकि लोग ई-गवर्नेंस का लाभ भी हासिल कर सकें।

 ♦ सखी मंडल को उपलब्ध कराये जाने वाले स्मार्ट फोन में भीम एप तथा सरकार की योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का एप होगा इंस्टॉल

 ♦बोकारो, देवघर, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, रांची एवं साहेबगंज में भारतनेट एवं ग्रामीण वाई-फाई योजना को शीघ्र पूरा करने का निर्देश
♦ 24 साईबर थाना एवं एक फोरेंसिक लैब की होगी स्थापना

 इसके लिए प्रथम चरण में 07 जिलों क्रमशः बोकारो, देवघर, हजारीबाग, कोडरमा, रामगढ़, रांची एवं साहेबगंज में भारतनेट एवं ग्रामीण वाई-फाई योजना को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है।। इससे स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी इत्यादि संस्थाओं को भी कनेक्टिविटी दी जाएगी। रांची तथा जिला मुख्यालय में भी वाई-फाई सुविधा मुहैया होगी। मुख्यमंत्री आज झारखंड मंत्रालय में सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गर्वनेंस विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि जनसंवाद के अंर्तगत एसएमएस एवं व्हाट्सएप के माध्यम से भी आम जनता द्वारा आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था होनी चाहिए। सखी मंडल को उपलब्ध कराये जाने वाले स्मार्ट फोन में भीम एप तथा सरकार की योजनाओं (अद्यतन योजनाओं सहित) से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का एप भी इंस्टॉल होगा।
बैठक में राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, कैबिनेट सचिव सुरेन्द्र सिंह मीणा एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *