रांची : झारखंड की महिलाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से शानदार सौगात दी गयी है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार ने राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनके आर्थिक हितों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
♦मात्र 1 रू के टोकन स्टाम्प पर किया जाएगा निबंधन : मुख्यमंत्री
♦राज्य की परम्परागत मानकी, मुण्डा, ग्राम प्रधान एवं डाकुआ के लिए संशोधित मासिक सम्मान राशि के अनुरूप 20 करोड़ का बजट ♦प्रावधान भू-नक्शों का डिजिटाईजेशन कार्य शीघ्र करने का निर्देश
♦बिहार से प्राप्त 86257 नक्शे भी होंगे डिजिटाईज्ड
टाना भगत विकास प्राधिकार की बैठक शीघ्र बुलाने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की परम्परागत मानकी, मुण्डा, ग्राम प्रधान एवं डाकुआ के लिए संशोधित मासिक सम्मान राशि के अनुरूप 20 करोड़ का बजट प्रावधान किया गया है। इसकी स्वीकृति भी दी जा चुकी है एवं आवंटन आदेश भी निर्गत किया जा चुका है। उन्होंने निर्देश दिया कि सम्मान राशि उपलब्ध कराने की कार्रवाई शीघ्र पूरी होनी चाहिए। अगामी वित्तीय वर्ष में सभी मानकी, मुण्डा एवं ग्राम प्रधानों को प्रशिक्षण देने एवं टैबलेट उपलब्ध कराने की कार्रवाई भी प्रारम्भ करने और टाना भगत विकास प्राधिकार की कार्यकारिणी की बैठक भी शीघ्र बुलाने का उन्होंने निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री कहा कि भू-नक्शों का डिजिटाईजेशन कार्य शीघ्र पूरा करें ताकि आम जनता को नक्शा से संबंधित कोई परेशानी न हो। बिहार से प्राप्त 86257 नक्शों को भी डिजिटाईज्ड करें। राजस्व सचिव केके सोन ने जानकारी दी कि सभी निबंधन कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। 38 माडर्न रेकार्ड रूम में से 10 का कार्य पूर्ण हो चुका है। 11 पूर्ण होने की स्थिति में है एवं शेष में कार्य जारी है। बैठक में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार मंत्री अमर कुमार बाउरी, मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, कैबिनेट सचिव सुरेन्द्र सिंह मीणा एवं अन्य वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।