नई दिल्ली : स्वच्छ भारत रैंकिंग में मध्य प्रदेश ने बाजी मारी है। केन्द्र सरकार की ओर से जारी सूची में इंदौर नं-1 और भोपाल नं-2 को घोषित किया गया है। झारखंड के जमशेदपुर को 64वें और रांची को 117वे पायदान पर रखा गया है। इसी प्रकार गिरिडीह को 81, हजारीबाग को 91, देवघर को 102, धनबाद को 109 रैंक पर रखा गया। बिहार में पटना को 262 और बोधगया को 293 रैंक हासिल हुए।देश के 434 शहरों एवं नगरों में कराये गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी की है। देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में अधिक स्वच्छ हुआ है। सर्वे में कहा गया है कि 404 शहरों और कस्बों के 75 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र में अधिक स्वच्छता देखी गई। इसके साथ ही 185 शहरों में रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका स्वच्छ बताया गया है।