सार्क देशों के लिए संचार उपग्रह प्रक्षेपित

श्रीहरिकोटा : दक्षिण एशिया संचार उपग्रह जीसैट-9 का श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से भारत ने आज सफलत प्रक्षेपण किया। इस भूस्थिर संचार उपग्रह का निर्माण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किया है। जीसैट-9 को दक्षिण एशियाई पड़ोसी देशों के लिए भारत का तोहफा बताया जा रहा है। इस उपग्रह को इसरो का रॉकेट जीएसएलवी-एफ09 से लांच किया गया। आठ सार्क देशों में से सात भारत, श्रीलंका, भूटान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और मालदीव को इस उपग्रह का लाभ मिलेगा। पाकिस्तान ने यह कहते हुए इससे बाहर रहने का फैसला किया कि उसका अपना अंतरिक्ष कार्यक्रम है। इस उपग्रह की लागत करीब 235 करोड़ रुपये है। और इसका उद्देश्य दक्षिण एशिया क्षेत्र के देशों को संचार और आपदा सहयोग मुहैया कराना है। इसका मिशन जीवनकाल 12 साल का है। मई 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से सार्क उपग्रह बनाने के लिए कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *