खूंटी : खूंटी थाना अंतर्गत रांची-खूंटी रोड में डियर पार्क के निकट तीन गाड़ियों के बीच आज भीषण टक्कर हो गयी।
वाहनों के इस आपसी भिड़ंत में करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं। वाहनों के बीच टक्कर होते ही वहां अफरा-तफरी मच गयी। लोग रोने और चिल्लाने लगे। तत्काल घायलों को पास के अस्पताल में चिकित्सा के लिए ले जाया गया। इस सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार आपस में जिन वाहनों की टक्कर हुई उनमें एक बस, एक कार और एक सवारी ढ़ोने वाला चार पहिया वाहन है।
तीन वाहनों के बीच आपस में जोरदार टक्कर, दर्जनभर लोग घायल






Who's Online : 0