लोहरदगा : लोहरदगा से घातक हथियारों की बरामदगी का सिलसिला जारी है। चार मई को भी पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में हथियारों की बरामदगी हुई थी। एक बार फिर लोहरदगा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी अभियान में पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल की है। हथियारों की बरामदगी आज पेशरार थाना क्षेत्र के हुसरू जंगल हुई। छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसपी कार्तिक ने किया। छापेमारी में केन बम आईडी 53 पीस, कंटेनर बम 1 पीस,कोडेक्स वायर 10 बंडल, विस्फोटक बनाने का पाउडर ,गैस वेल्डिंग कटर 1 पीस ‚गैस सिलेंडर 1 पीस और लिक्विड विस्फोटकों की बरामदगी की गयी है।
लोहरदगा : एकबार फिर हथियारों की बरामदगी हुई







Who's Online : 0