झारखंड हलचल

बिजली गिरने से एक की मौत, चार घायल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के मुखिया डांगा के पास बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गयी है। चार लोग घायल हैं। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी की चिकित्सा एमजीएम में की जा रही है।

चलती कार में लगी आग

लातेहार : चंदवा के चकला के पास चलती कार में आज अचानक आग लग गयी। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की संभावना व्यक्त की गयी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

टीपीसी के दो नक्सली गिरफ्तार

लातेहार : लातेहार जिले में टीपीसी के दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नक्सलियों में एरिया कमांडर सुदेश गंझू और मुकेश भोक्ता शामिल है।

झाविमो का चक्का जाम 18 को

रांची, सीएनटी और एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन के खिलाफ झारखंड विकास मोर्चा की ओर से 18 मई को राज्य में चक्का जाम किया जाएगा। इससे पहले, 16 मई को मशाल जुलूस निकाला जायेगा। यह मशाल जुलूस जयपाल सिंह स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेगा। यह जानकारी शनिवार को झाविमो के मीडिया प्रभारी तौहिद आलम ने दी।

वाहन दुर्घटना में मौत, ट्रक आग के हवाले

साहेबगंज : बरहेट तलवडिया चौक के पास शनिवार को सड़क दुर्घटना में जमशेद अंसारी (36) की मौत हो गई। तलवडिया गांव के पास जमशेद अंसारी सड़क पर खड़ा था। इस दौरान उसने ट्रक को रोकने का इशारा किया, इसी बीच वह गिर गया। ट्रक चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और जमशेद अंसारी के सिर पर चढ़ाता हुआ आगे भाग निकला। ग्रामीणों ने भागते ट्रक को पकड़ा और ट्रक चालक की जमकर पिटाई की। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पीटकर अधमरा कर दिया और ट्रक को फूंक डाला।

बगोदर में सौरऊर्जा से लोगों को मिलेगी बिजली

बगोदर /गिरिडीह : बगोदर में आनेवाले समय में सौरऊर्जा से लोगों को बिजली मिलेगी। अमेरिका के कैलिफॉर्निया की एक कम्पनी के साथ झारखंड सरकार का इस सिलसिले में एमओयू हुआ है। इसके लिए सांसद सांसद रविन्द्र राय की ओर से पहल की गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *