नयी दिल्ली : दिल्ली सरकार के मंत्री पद से हटाए जाने के एक दिन बाद रविवार को आप विधायक कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। हालांकि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोप को बेबुनियाद बताया है। मिश्रा ने राजघाट पर पत्रकारों से कहा कि उन्होंने सत्येंद्र जैन को केजरीवाल के आवास पर उन्हें दो करोड़ रुपये देते हुए देखा। उनके अनुसार जब उन्होंने इसके बारे में पूछा तो केजरीवाल ने कहा कि राजनीति में कुछ चीजें बताई नहीं जा सकतीं हैं।
मिश्रा ने कहा कि परसों मैंने देखा कि जैन केजरीवाल को दो करोड़ रुपये नकद दे रहे हैं। केजरीवाल को जैन की ओर से इतनी बड़ी राशि देते हुए देखने के बाद मुझे सामने आना पड़ा। मैंने उप राज्यपाल अनिल बैजल के सामने पूरा बयान दिया है। इस मामले में मैं सीबीआई और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सामने बयान देने के लिए तैयार हूं। दूसरी ओर तमाम विपक्षी पार्टियों ने केजरीवाल से इस्तीफे की मांग की है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल की सरकार में मिश्रा कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। ऐसे में उनकी बात को सिर्फ आरोप के तौर पर नहीं देखा जा सकता है,बल्कि यह केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ गवाही है।