रांची :रांची जिला प्रशासन की टीम रविवार सुबह करीब 4 बजे इटकी ब्लॉक पहुंची। टीम ने खुले में शौच कर रहे लोगों को पकड़ा और उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इससे कुछ लोग नाराज भी हुए, पर समझाने पर वो मान गए और खुले में शौच ना करने की बात कही। वहीं, अधिकारियों को देख खुले में शौच कर रहे कई लोग दूर से ही भाग खड़े हुए। दरअसल, इटकी ब्लॉक के लोगों को चेतावनी देने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने के बाद रविवार जिला प्रशासन की टीम की यहां दस्तक पड़ी। टीम में इसमें डीसी मनोज कुमार, एसडीओ भोर सिंह यादव, बीडीओ, सीओ समेत ब्लॉक के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए। इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय में एक आम सभा हुई, जिसमें डीसी ने कहा कि इस ब्लॉक को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ओडीएफ मुक्त बनाना है।इसमें सभी की सहभागिता जरूरी है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक ग्रामीणों को घर में शौचालय बनाने के लिए बारह हजार रुपए दिए जा रहे हैं।