मुंबई : बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए टीम का इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है, जबकि महेंद्र सिंह धोनी को भी टीम में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना और गौतम गंभीर को टीम में जगह नहीं मिली है। टीम में विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रविंद्र जेडजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और मनीष पांडे, उमेश यादव शामिल किये गये हैं।
मैच के कार्यक्रम
ग्रुप A: ऑस्ट्रेलिया, बांग्लदेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड
ग्रुप B: भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका
जून 1 (गुरुवार) – इंग्लैंड Vs बांग्लदेश (दि ओवल)
जून 2 (शुक्रवार) – ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड (एजबेस्टन)
जून 3 (शनिवार) – श्रीलंका Vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल)
जून 4 (रविवार) – भारत Vs पाकिस्तान (एजबेस्टन)
जून 5 (सोमवार) – ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लदेश (दि ओवल)-डे/नाइट
जून 6 (मंगलवार) – न्यूजीलैंड Vs इंग्लैंड (कार्डिफ)
जून 7 (बुधवार) – पाकिस्तान Vs दक्षिण अफ्रीका (एजबेस्टन) डे/नाइट
जून 8 (गुरुवार) – भारत Vs श्रीलंका (दि ओवल)
जून 9 (शुक्रवार) – न्यूजीलैंड Vs बांग्लदेश (कार्डिफ)
जून 10 (शनिवार) – इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया (एजबेस्टन)
जून 11 (रविवार) – भारत Vs दक्षिण अफ्रीका (दि ओवल)
जून 12 (सोमवार) – श्रीलंका Vs पाकिस्तान (कार्डिफ)
जून 13 (मंगलवार) – रेस्ट डे
जून 14 (बुधवार) – पहला सेमीफाइनल (A1 Vs B2) (कार्डिफ)
जून 15 (गुरुवार) – दूसरा सेमीफाइनल (A2 Vs B1) (एजबेस्टन)
जून 16, 17 – रेस्ट डे
जून 18 (रविवार) – फाइनल (दि ओवल) जून 19 (सोमवार) – फाइनल के लिये रिजर्व दिन