नई दिल्ली : उपराज्यपाल ने कपिल मिश्रा की शिकायत पर सात दिनों में भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) से जांच रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने एसीबी से कहा है कि यह मामला गंभीर है । ऐसे में जरुरत हो तो पूछताछ भी की जानी चाहिए। इस बीच आज कपिल मिश्रा एसीबी दफ्तर के लिए रवाना हो गये हैं। रवाना होने से पूर्व उन्होंने एक बंद लिफाफा पत्रकारों को दिखाया और कहा कि इसमें सबूत हैं। इसे एसीबी को वह सौंपने जा रहे हैं। कपिल मिश्रा ने कल आरोप लगाया था कि सत्येन्द्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को आवास पर दो करोड़ रुपये दिये हैं। यह सबकुछ उन्होंने अपनी आंखों से देखा है। मिश्रा ने आज यह भी कहा कि मेरी, अरविंद केजरीवाल और सत्येन्द्र जैन की लाई डिटेक्टर टेस्ट होनी चाहिए।