रांचीः झारखण्ड वनरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2014 का परिणाम शीघ्र जारी कर जल्द नियुक्त करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को नामकुम चायबगान स्थित कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों का कहना था कि मुख्यमंत्री ने दिसंबर माह में ही 2204 वनरक्षियों की नियुक्ति जनवरी 2017 में करा देने की बात की थी। लेकिन प्रक्रिया में तीन साल बीत चुके है, कई अभ्याथि्र्ायों की उम्र सीमा समाप्ति के नजदीक है और अभी तक केवल सात जिलों के ही परिणाम जारी किए गए है। ऐसे में अगर जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी तो कई चयनित अभ्यर्थी अयोग्य हो जाएंगे। इस सिलसिले में अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने परीक्षा नियंत्रक और उपसचिव से मिलकर अपनी बातें रखीं। अभ्यर्थियों ने बताया कि पंद्रह दिनों के अंदर परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया गया है।