रेलवे : कपड़ा धुलाई मशीन का हटिया में उद्घाटन

रांची : मण्डल रेल प्रबन्धक एसके अग्रवाल ने हटिया डिपो स्थित यंत्रीकृत धुलाई डिपो में एक टन क्षमता वाले मशीन का उद्घाटन किया । यहां पहले से ही एक टन क्षमता वाला मशीन कार्य कर रहा था , इस तरह अब यह संयत्र विस्तारित होकर दो टन की क्षमता वाला हो गया है । अब ज्यादा तेजी से कम समय में अधिक बेड रोल साफ किया जा सकेगा। इससे गुणवत्ता में सुधार के साथ अधिक से अधिक ट्रेनों में साफ बेडरोल की आपूर्ति की जा सकेगी। प्रतिदिन 14 सौ पैकेट साफ बेडरोल तैयार किए जाएंगे । जिसमें दो बेडशीट, एक टॉवल , एक तकिया कवर रहेगा। हटिया हावड़ा एक्सप्रेस, हटिया पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, स्वर्णजयंती एक्स्प्रेस आदि ट्रेनों में बेडरोल की आपूर्ति की जाएगी । इससे निकलने वाला पानी रिसाइक्लिंग होगा, जिसे ट्रेन धुलाई के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा। इस मौके पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक विजय कुमार, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक नीरज कुमार , मुख्य मण्डल यांत्रिक अधिकारी सुरेन्द्र कुमार महाराणा, मण्डल मुख्य डिपो अधिकारी एसके मण्डल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *