झारखंड सरकार और ओरेकल कंपनी के बीच एमओयू‚ ग्लोबल कंपनियों की पहली पसंद होगा झारखंडः मुख्यमंत्री

नई दिल्लीझारखंड सरकार और ओरेकल कंपनी के बीच आज नई दिल्ली में राज्य में नागरिकों को बेहतर सेवा देने और झारखंड को आकर्षक स्टार्ट-अप मंजिल के रूप में विकसित करने के लिए एमओयू किया गया। मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास, मुख्य सचिव श्रीमती राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री संजय कुमार और ओरेकल के सीइओ साफ्रा कैट्ज की उपस्थिति में श्री सुनील कुमार बर्णवाल, सचिव, आईटी एवं ई- गवर्नेंस और श्री शैलेंद्र कुमार, क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक, ओरेकल इंडिया ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य की जनता की भलाई के लिए तेजी से कार्य कर रही है। हमारा लक्ष्य है कि राज्य पूरे देश में ग्लोबल कंपनियों के स्टार्ट- अप हब के रूप में पहली पसंद बने। और इस कार्य में  ओरेकल अपने व्यापक वैश्विक अनुभव, तकनीक और क्षमता  की बदौलत सबसे उपयुक्त सहयोगी की भूमिका निभायेगा। बाद प्रेस को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि हमने झारखण्ड में आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने की दिशा में कई कदम उठाये है। हमने हाल में स्टेट डाटा सेंटर की शुरुआत की है। यह एक पारदर्शी एवं जबाबदेह प्रशासनिक सुविधा को प्रदान करने में सहायक है। उन्होंने यह भी कहा कि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के उपयोग से जनता और सरकार के बीच की दूरी को मिटाया जा सकता है। हमने झारखण्ड सरकार के सभी विभागों को २०१७ के अंत तक ऑनलाइन एवं पेपरलेस करने का लक्ष्य रखा है । हम अब मोबाइल गवर्नेंस की तरफ अग्रसर हैं । हम सरकारी सुविधाओं को ससमय एवं मूल्य आधारित पद्धति के माध्यम से स्मार्ट फोन में प्रदान करने को प्रतिबद्ध हैं हाल में ही हमारी सरकार राज्य की महिला उद्यमियों के बीच 100000 मोबाइल फोन वितरित किये है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *