बोकारो : बोकारो रेलवे स्टेशन से अभी रात में करीब 23 बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। इन बच्चों को कर्नाटक से भागलपुर ले जाया जा रहा था।
लेकिन इसी बीच बाल अधिकार समर्थकों को इसकी भनक लग गयी। वानांचल एक्सप्रेस के बोकारो स्टेशन पहुंचते ही बोगी नम्बर एस- 5 से बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। मामले के जानकार बता रहे हैं कि दो साल पहले जिस तरह से गोड्डा के बच्चे को केरला ले जाया गया था उसी तरह का यह मामला भी लगता है। यहां फर्क सिर्फ इतना है कि बच्चों को कर्नाटक से भागलपुर लाया जा रहा था। चाइल्ड लाइन धनबाद और बोकारो जीआरपी पूरे मामले की तफ्तीश मे लगी हुई है। पुलिस के आला अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी गयी है।