सड़क हादसे में माँ-बच्चे की मौत
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर सड़क हादसे में बाइक पर माँ-बच्चे की मौत हो गयी है, जबकि बाइक चलाने वाले की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियां ने बताया कि ट्रक और मोटरसाईकिल में सीधी टक्कर हो गयी। दूसरी ओर ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
चाईबासा में मारपीट
चाईबासा : चाईबासा में जूते बदलने को लेकर लेकर बीती रात करीब साढ़े 11 बजे दो गुटों के बीच मारपीट हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये। गोली भी चलायी गयी। शहर में धारा 144 लागू लगा दी गयी है।
एक महिला और एक बच्चे की मौत
रांची : रजरप्पा मंदिर से शादी समारोह मनाकर लौट रही रजरप्पा मंदिर से मना कर लौट रही सवारी गाड़ी सतबरवा ब्लाक के सामने एक पेड़ में टक्करा गयी। इसमें एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गयी,जबकि 22 लोग घायल हो गये। सवारी गाड़ी में सवार लोग कोठी राजहरा गांव निवासी संजय चौहान की बेटी की शादी समारोह में शामिल थे।
ट्रक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर, खलासी की मौत
पाकुड़ : पाकुड़ से अमड़ापाड़ा सड़क मार्ग पर आज तड़के एक ट्रक और ट्रैक्टर के बीच आमने -सामने हुई टक्कर में ट्रैक्टर खलासी विजय पहाड़िया की मौत हो गई। महेशपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज चुकी है।
चार स्कूलों के बीपीएल नामांकन पर रोक
चार निजी स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया पर रोक
धनबाद : डीएसई सह आरटीई के नोडल पदाधिकारी विनीत कुमार ने चार निजी स्कूलों में आरटीई के तहत कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के कोटे के तहत नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। यहां से नामांकन को लेकर कई शिकायतें मिल रही थीं। इन स्कूलों में डीएवी पब्लिक स्कूल बनियाहीर, टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा, जीतपुर एकेडमी झरिया एवं चासनाला एकेडमी शामिल है। सभी स्कूलों के प्राचार्यो को भेजे गए पत्र में डीएसई ने कहा है कि बीपीएल नामांकन के तहत लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसलिए नामांकन पर रोक लगाई जा रही है। साथ ही डीएसई कार्यालय की ओर से भेजे गए सभी मूल आवेदन एवं संधारित सूची के साथ मंगलवार को सायं चार बजे अनिवार्य रूप से कार्यालय में जमा करें।
जगरनाथपुर थाना परिसर में प्याऊ का उद्घाटन
रांची : बढ़ती गर्मी के मद्देनजर राहगीरो व आम जनता की सुविधा के लिए जगरनाथपुर थाना परिसर में प्याऊ का उद्घाटन हटिया की एएसपी सुजाता बिनापानी ने किया। इस मौके पर थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह, शिव शिष्य परिवार के अर्चित आनंद और अन्य सदस्य मौजूद थे।
बुजुर्ग महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
रांची : नगडी थाना क्षेत्र के टुण्डूल गाँव में साठ वर्षीय बुजुर्ग महिला से जबरजस्ती दुष्कर्म का शर्मनाक मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने नगड़ी थाना पहुंच कर दुष्कर्मी युवक के खिलाफ प्रथामिक दर्ज कराई है। नगड़ी थाना प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना ले लायी हैं तथा पीड़ित बुजुर्ग महिला को मेडिकल जांच के लिए रिम्स भेज दिया है ।
संतमत संत्सग मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गयी
रांची : संतमत सत्संग समिति नगड़ी के तत्वावधान मे संत सद्गुरु महर्षि मेँही परमहँस जी महाराज की 133 वीं जयंती के अवसर पर आज गुरा पोखर संतमत संत्सग मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गयी। साथ ही समिति की और से कई कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।