रांची : मुख्यमंत्री के सचिव श्री सुनील कुमार वर्णवाल ने लोहरदगा के पुलिस उपाधीक्षक को शो-कॉज किया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखने का निर्देश उन्होंने दिया। उन्होंने पूछा है कि मसमानो के 20 वर्षीय कंगल भगत के लापता हुए आठ माह बीत गए। परंतु अब तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस मामले में इतनी लापरवाही क्यों बरती गई? श्री वर्णवाल मंगलवार को सूचना भवन सभागार में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान 11 शिकायतों की समीक्षा की गई।
भुगतान में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी को करें निलंबित
लातेहार जिले में नगर पंचायत चुनाव-2013 में जिला निर्वाचन शाखा को स्टेशनरी की आपूर्ति की गई थी। इस मद में बिल जमा करने के चार साल बाद भी पूरी राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इससे नाराज श्री वर्णवाल ने इस विलम्ब हेतु जिला निर्वाचन शाखा के जिम्मेदार पदाधिकारी को चिन्हित कर निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने का आदेश दिया। जिला नोडल पदाधिकारी द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लेने के कारण उन्हें भी शो-कॉज किया गया।
सर्टिफिकेट केस कर करें गिरफ्तार
धनबाद जिले के जोड़ापोखर पैक्स से ऋण लेने के बाद उसे लौटाया नहीं जा रहा है। पदाधिकारियों ने अपने-अपने रिश्तेदारों के बीच भी ऋण का वितरण किया है। इससे जुड़े करीब 400 मामले हैं। श्री वर्णवाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए इसके लिए टीम गठित करने और सर्टिफिकेट केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में ऋण की वसूली की जाए ताकि जमाकर्ताओं को शीघ्र राशि दी जा सके।