रांची :झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस डीएन पटेल ने कहा कि लीगल एड क्लिनिक के प्रारंभ होने से झारखंड दो राज्यों उत्तर प्रदेश और बिहार से लीगल एड के मामले में आगे हो जाएगा।
♦जस्टिस डीएन पटेल ने किया लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण
♦नामकुम के बडाम में छह माह में 75 लाख की लागत से बनकर तैयार हुआ भवन
लोगों को मिलेंगी सुविधाएं
जस्टिस पटेल ने बताया कि क्लिनिक में लीगल रिटेनर डिमांड ऐडवोकेट, पारा लीगल भोलेंटियर्स, सहित एनजीओ के सदस्य मिलकर समाज के नीचले तबके के लोगों को सुविधाएं पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होने कहा कि रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार का आउटपुट 75 प्रतिशत से ज्यादा है। क्लिनिक की सुरक्षा और सरकारी सुविधाओं को लेकर जस्टिस पटेल ने एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा तथा डीपीआरओ श्वेता गुप्ता और बीडीओ गौरीशंकर शर्मा से बातचीत कर दिशा- निर्देश दिया। मौके पर न्यायायुक्त नवनीत कुमार, डालसा सचिव राजेश कुमार सिंह, एसबी शर्मा,नित्यानंद सिंह, उदयशंकर चौरसिया, तनुश्री सरकार, ममता श्रीवास्तव, मुखिया अंजु लकडा, बीडीओ गौरीशंकर शर्मा, सहित बड़ी संख्या में हाईकोर्ट व सिविल कोर्ट के अधिकारी उपस्थित थे।
व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत
किशोर न्यास समिति तथा झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष जस्टिस डीएन पटेल ने मंगलवार को सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान डुमरदगा स्थित सम्प्रेक्षण गृह के 15 किशोरों का चयन किया गया, जिन्हें शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा। इसी क्रम में किशोरों को ऑफसेट प्रिंटिंग के प्रशिक्षण की शुरूआत की गई, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पिं्रटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी सेवक राम लोहरा, डालसा के पैनल अधिवक्ता, पीएलवी तथा अन्य लोग शामिल थे।