हेग/नयी दिल्ली : भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पाकिस्तान जेल में बंद इंडियन नेवी के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में कुलभूषण जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी। बार-बार के अनुरोध के बावजूद भारतीय दूतावास के अधिकारियां को अबतक कुलभूषण जाधव से नहीं मिलने दिया गया है। पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण किस हालत में हैं, पाकिस्तान की ओर से यह भी जानकारी भारत को नहीं दी जा रही है। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रूख इस मामले में काफी सख्त है। भारत की ओर से पाकिस्तान को पूर्व में ही चेतावनी दी जा चुकी है कि यदि कुलभूषण जाधव को फांसी दी गयी तो भारत इसे सोची समझी साजिश के तहत हत्या समझेगा और पाकिस्तान को इसके काफी गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे।
सुषमा ने कुलभूषण की मां को दी जानकारी
इस बीच भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर इंटरनेशनल कोर्ट द्वारा रोक लगाये जाने की जानकारी उन्होंने कुलभूषण की मां को दी है। सुषमा स्वराज ने यह भी बताया कि इंटरनेशनल कोर्ट में देश के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश साल्वे भारत की ओर से दलीलें पेश कर रहे हैं।