नयी दिल्ली : भारतीय फुटबॉल की नियामक संस्था ऑल इंडिया फुटबॉल फेडेरशन (एआईएफएफ) की वेबसाइट हैक कर ली गई है। हैकरों ने वेबसाइट पर भारत और कुलभूषण जाधव के खिलाफ आपत्तिजनक बातें लिखीं हैं। हालांकि हैकरों के चंगुल से अब इस वेबसाइट को छुड़ा कर ठीक कर लिया गया है। एआईएफएफ की वेबसाइट हैकिंग के पीछे पाकिस्तान के हाथ होने का कयास लगाया जा रहा है। आशंका जतायी गयी है कि वहीं के हैकरों ने वेबसाइट को हैक किया था। ऐसी आशंका इसलिए भी है कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने पाक जेल में बंद इंडियन नेवी के पूर्व अधिकारी को पाक सैन्य अदालत द्वारा सुनाई गयी मौत की सजा पर कल ही रोक लगायी है।