रांची : जयपाल सिंह स्टेडियम और बारी पार्क को बचाने के लिए लोगों की आज यहां बैठक हुई। मांगों के समर्थन में स्टेडियम से बारी पार्क तक पैदल मार्च भी किया गया। विकास सिंह ने कहा कि सरकार जनभावनाओं को तरजीह नहीं दे रही है। मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनाने से शहर सुंदर नहीं हो जाएगा। सरकार को जयपाल सिंह स्टेडियम को खेल का मैदान और पार्क के तौर पर विकसित करने की दिशा में कदम उठाना चाहिए। भूतहा तालाब को जिंदा करने से भू-जल स्तर भी बढ़ेगा।केके पोद्दार ने स्टेडियम और बारी पार्क को राजधानी के खुले परिसर के तौर पर उपयोग करने की दिशा में कार्रवाई करने की मांग की। कहा कि भीड़-भाड़ वाले इलाके के बजाय रवीन्द्र भवन का निर्माण किसी खुले इलाके में हो तो बेहतर होगा। डॉ विष्णु राजगढिया ने कहा कि जल संरक्षण, खुले वातावरण तथा खेलकूद मैदान की व्यवस्था होनी चाहिए।
बैठक में दीपक लोहिया, केके साबू, मूनचुन राय, रंजीत टिबडे़वाल, राजेश दास, पवन शर्मा, अमित झा, पंकज मिढा, विक्की कुमार, प्रमोद सारस्वत, मनोज बजाज, खुशबू कटारुका, सुरभि, प्रेरणा, आंचल, निधि, ज्योति और अन्य भी मौजूद थे।