डाल्टनगंज : झारखंड पुलिस की ओर से आज डाल्टनगंज में नक्सल ऑपरेशन और आपराधिक मामलों के सिलसिले में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में झारखंड से सटे सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने, बिहार और छत्तीसगढ़ की सीमा पर पर विशेष चौकसी करने सहित कई पुलिस पोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि नक्सलियों द्वारा संवेदको से बीड़ी पत्ता की लेवी वसूलनी पर हर हालत में रोक लगेगी। इसके लिए संवेदकों से भी बात की जाएगी। संवेदकों को सुरक्षा दी जाएगी। डाल्टनगंज डीआईजी कार्यालय में आयोजित बैठक में डीजीपी डीके पांडेय, अभियान एडीजे आरके मलिक, सीआरपीएफ के आईजी सहित कई पुलिस पदाधिकारी व सीआरपीएफ के पदाधिकारी मौजूद थे। डीजीपी ने कहा कि झारखंड पुलिस नक्सलियों के बीड़ी पत्ता में लेवी वसूलने पर रोक लगायेगी। इस मामले को लेकर बीड़ी पत्ता के ठेकेदार व वन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस बैठक करेगी। साथ ही ठेकेदारों को सुरक्षा देने की भी बात कही गई। उन्होंने कहा कि विकास की योजनाओं को भी चिह्नित कर पुल-पुलिया, सड़कों का निर्माण कार्य कराया जाएगा।