रांची : रांची विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मिथिलेश की पुस्तक ‘बाख़बर बेख़बर संदर्भ : झारखंड की पत्रकारिता’ का आज यहां केन्द्रीय पुस्तकालय के सभागार में लोकार्पण किया गया। पुस्तक को दिशा इंटरनेशनल पब्लिशिंग हाउस (नयी दिल्ली) ने प्रकाशित किया है। लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करते हुए रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि इस पुस्तक को स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग व पत्रकारिता के सिलेबस में शामिल किया जाएगा। मुख्य अतिथि के तौर पर प्रख्यात पत्रकार और पद्श्री बलबीर दत्त ने कहा कि यह पुस्तक काफी उपयोगी और बहुमूल्य है। वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने कहा कि लोकार्पित पुस्तक डॉ.मिथिलेश के परिश्रम को परिणाम है। रांची दूरदर्शन के निदेशक प्रमोद कुमार झा ने कहा कि छोटे-छोटे मुद्दे, जिन्हें इतिहास में जगह नहीं मिली उसे भी इस पुस्तक में स्थान मिला है। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि प्रस्तुत पुस्तक एक अत्यंत ही बहुमूल्य कृति है। वरिष्ठ सम्पादक अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से जनता अखबारों और मीडिया के चरित्र को समझेगी। कथाकार रणेंद्र ने कहा कि भावनात्मक रूप से झारखंड की पत्रकारिता को समझने के लिये प्रस्तुत पुस्तक एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पाल और हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डॉ जेबी पांडेय ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर झारखण्ड के कई जाने-माने साहित्यकार, पत्रकार,रंगकर्मी,शोधार्थी व छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।