नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी से निलंबित विधायक और केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज दस्तावेज दिखाते हुए एक के बाद एक वित्तीय भ्रष्टाचार के कई आरोप अरविंद केजरीवाल और पार्टी लगाये। प्रेसवार्त्ता में वह बोलते-बोलते बेहोश होकर गिर पड़े। तत्काल उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। वह पिछले पांच दिनों से भूख हड़ताल पर है। कपिल ने प्रोजेक्टर के जरिये पीपीटी में बैंकों के दस्तावेज दिखाए, जिसमें बताया गया कि किस तरह से फर्जी कंपनियों के जरिये आम आदमी पार्टी के खाते में हवाला के माध्यम से करोड़ो की रकम जमा कराई गई। सारे दस्तावेज दिखाने के बाद कपिल ने कहा कि अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है। तेज आवाज में कपिल ने अरविंद केजरीलाल से आज शाम तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की और अगर इस्तीफा नहीं दिया तो कसम खाकर कहता हूं कि कॉलर पकड़कर खींचकर कुर्सी से हटा दूंगा और तिहाड़ जेल पहुंचा दूंगा। फिर कपिल ने भारत माता की जय के नारे लगाए और और कुछ चेक दिखाने के दौरान बेहोश होकर गिर पड़े। उन्होंने कहा कि सारे कागजात और तथ्यों के साथ सोमवार को दिन के 11 बजे वह सीबीआई में केस दर्ज कराएंगे। दूसरी ओर आप नेता संजय सिंह ने इसे भाजपा का षडयंत्र करार दिया है।