♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
गिरिडीह: झारखंड के धनबाद जिले की एंटी करप्शन ब्यूरो ( एसीबी ) की टीम ने गुरुवार को गिरिडीह सदर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित तहसील कचहरी पर छापेमारी कर हल्का कर्मचारी संजय कुमार साव को 3500 रुपए घूस लेते रंगहाथ पकड़ लिया। बताया जाता है कि करहरबारी निवासी सुरेश साव से वह रिश्वत ले रहा था। पूछताछ के बाद एसीबी की टीम उसे अपने साथ धनबाद ले गई। इस कार्रवाई से वहां हड़कंप है।
गिरिडीह: घूस लेते अब हल्का कर्मचारी को भी एसीबी ने पकड़ा







Who's Online : 0