♦लहर न्यूज संवाददाता♦
पलामू (झारखंड): झारखंड पुलिस का एएसआई संतोष कुमार रिश्वत लेते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई में उसे 6000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वह झारखंड के पलामू इलाके के हुसैनाबाद थाने में पदस्थापित था।
जानकारी के मुताबिक सहायक अवर निरीक्षक संतोष कुमार ने मारपीट के एक मामले में नाम हटाने के लिए हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के संडा गौरेया गांव निवासी आशीष कुमार यादव उर्फ कपिल से आठ हजार रुपये रिश्वत मांगी थी।
एसीबी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कपिल ने गांव के ही ननकू यादव व अन्य के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया था। वहीं ननकू यादव द्वारा भी कपिल व अन्य के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस किया गया था। आरोपित सहायक अवर निरीक्षक दोनों कांडों के अनुसंधान अधिकारी थे। इनके द्वारा केस से नाम हटाने के लिए आशीष उर्फ कपिल से आठ हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। वह धनबाद जिले के करमाटांड़ का रहने वाला है।