नयी दिल्ली: केन्द्र सरकार की ओर से बुधवार को अनलॉक-5 के लिए नयी गाइडलाइन जारी कर दी गयी है। अनलॉक 5 की शुरूआत 1 अक्टूबर से होगी। नयी गाइडलान के मुताबिक सिनेमा हॉल, मल्टीप्लैक्स, खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले स्विमिंग पूलों, और इंटरटेनमेंट पार्क को 15 अक्टूबर से खोलने की इजाजत दी गई है। सरकार ने कहा कि सिनेमा, थिएटर, मल्टीप्लैक्स में 50 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दी जाएगी। इसके लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय की तरफ से स्टैंडर्ड ऑफ प्रोटोकॉल्स जारी किए जाएंगे।
स्कूलांे को खोलने के लिए 15 अक्टूबर के बाद फैसला
इसके साथ ही, स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को दोबारा खोलने के लिए राज्य सरकारों को 15 अक्टूबर के बाद फैसला लेने को कहा गया है। इसके लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी। लेकिन, कंटनमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा।
अनलॉक-5: 15 अक्टूबर से 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हाॅल
