♦लहर न्यूज संवाददाता♦
रांची : रांची स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी वि.वि. में एलएलएम के 2020-2022 सत्र में दाखिले के लिए 31 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। कोविड 19 के कारण इस वर्ष प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका। इस वजह से अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को ऑनलाईन ही अपने डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन कराना है। इसके लिए दिए गए मेल ऐड्रेस पर अभ्यर्थी अपने वांछित दस्तावेज भेजेंगे। वेरिफिकेशन के बाद अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा। इसके बाद अभ्यर्थी शुल्क भुगतान करेंगे और तब नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
एलएलएम में दाखिले के लिए 31 अभ्यर्थियों का चयन
