♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
रांची: केन्द्र सरकार की ओर से 15 अक्तूबर से को स्कूल-कालेज खोलने की गाइडलाइन जारी कर दी गयी है, लेकिन झारखंड सरकार कोरोना महामारी के मद्देनजरी कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। झारखंड सरकार की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि स्थिति सामान्य होने तक यहां स्कूल-काॅलेज नहीं खुलेंगे। बच्चों को कोरोना जोखिम में हम नहीं झोंक सकते। ऐसे में हालात सामन्य होने तक स्कूल-काॅलेज के बाद ही इन शिक्षण संस्थाओं को खोलने पर हम किसी तरह का निर्णय ले सकते हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना के एसपीडी शैलेश चैरसिया ने कहा है कि झारखंड में 15 अक्टूबर से स्कूल नहीं खुलेंगे। स्कूली बच्चों को कोरोना में नहीं झोंक सकते। जब तक राज्य की स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, स्कूल खोलने पर निर्णय लेना गैरजरूरी है। जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा। हम दूसरे राज्यों की स्थिति पर भी नजर रख रहे है, जहां से हमें यह पता चलेगा कि स्कूल खोलने पर इसका क्या असर हो रहा है।