शिमला: सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्वनी कुमार का शव शिमला स्थित उनके आवास से फंदे में लटका हुआ मिला। कथित तौर पर उनके द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात सामने आ रही है। वह हिमाचल प्रदेश के पूर्व डीजीपी और नागालैंड व मणिपुर के पूर्व राज्यपाल भी रह चुके थे। कुमार 2008 में सीबीआई के निदेशक बने थे जब एजेंसी आरुषि तलवार हत्या मामले की जांच कर रही थी। मौजूदा समय में वह शिमला स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में कुलपति की जिम्मेवारी संभाल रहे थे।