♦लहर न्यूज संवाददाता♦
रांची: दो साल पहले महाराष्ट्र के बहुचर्चित भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने के अरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने फादर स्टेन स्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तरी गुरुवार को रांची के नामकुम स्थित बगीचा टोली से हुई है। इससे पहले एनआइए ने दो माह पहले भी करीब ढाई घंटे तक उनके आवास में छानबीन व पूछताछ की थी।
एनआइए से पहले इस केस का अनुसंधान महाराष्ट्र पुलिस कर रही थी और महाराष्ट्र पुलिस भी फादर स्टेन स्वामी से पूर्व में दो बार पूछताछ कर चुकी है।
इस वर्ष जनवरी महीने में इस केस को एनआइए ने टेकओवर किया था। इस मामले में एनआइए की टीम ने पहली बार फादर स्टेन स्वामी से पूछताछ की है। खुद को मानवाधिकार कार्यकर्ता बताने वाले फादर स्टेन स्वामी पर आरोप है कि उनके और उनके साथियों के भड़काऊ भाषण के बाद ही 2018 में भीमा कोरेगांव में हिंसा भड़की थी।