पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से अब उनके ही समर्थक सवाल कर रहे हैं। तिरंगे झंडे को लेकर दिये गये आपत्तिजनक बयान खिलाफ सोमवार को दिनभर जम्मू में प्रदर्शन होता रहा। पीडीपी को महबूबा के इन बयानों की भारी कीमत चुकानी पड़ी। पार्टी के तीन नेताओं ने महबूबा के इन बयानों से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दिया है. पार्टी से अलग होने के बाद इन नेताओं ने महबूबा मुफ्ती के खिलाफ कई तीखे हमले किए।महबूबा के इन बयानों से नाराज होकर पीडीपी के तीन वरिष्ठ नेताओं, पूर्व राज्यसभा सांसद त्रिलोक सिंह बाजवा, पार्टी के पूर्व एमएलसी वेद महाजन और पार्टी के सचिव चैधरी हुसैन वफा ने पार्टी को अलविदा कह दिया।