♦लहर न्यूज संवाददाता ♦
खूंटी: झारखंड के खूंटी जिले की पुलिस ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने जिंदा गोलियां भी बरामद की। इनकी गिरफ्तारी मुरहू थाना क्षेत्र से की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों नक्सली रंगदारी वसूलने के लिए क्षेत्र में आए हुए हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों में चाईबासा निवासी जोसेफ कोनगाड़ी उर्फ दिलजले, खूंटी निवासी सुलेमान सुरीन उर्फ सुले और खूंटी के ही रहने वाले सुखदेव पूर्ति शामिल है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों ही मुरहू थाना क्षेत्र के बुंडू ममाइल जंगल की ओर आए हुए हैं। इन नक्सलियों के पास से दो 303 बोर का मिसफायर कारतूस, दो 9 एमएम बोर का जिंदा कारतूस 13 पीएलएफआई पर्चा पांच मोबाइल बरामद किया गया गया है।