कोरोना महामारी: भारत में पिछले 24 घंटे में 563 लोगों की मौत, 48648 नये मरीज

 नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस महामारी के 48,648 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 80 लाख 88 हजार 851 हो गई है। जबकि 73.73 लाख लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर 90.99 प्रतिशत हो गई है। देश में पिछले 24 घटों में 563 लोगों की मौत हुई है।
देश में अबतक हुई 121090 लोगों की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कोरोना के कुल मामले 80 लाख 88 हजार 851 हो गए हैं। इनमें से एक लाख 21 हजार 90 लोगों की मौत हो गई हैं। 73 लाख 73 हजार 375 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी 5 लाख 94 हजार 386 लोगों का इलाज चल रहा है।


दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने का कारण त्योहार के दौरान भीड़ का इकट्ठा होना, वायु गुणवत्ता खराब होना, श्वसन संबंधी बीमारियों का बढ़ना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दिल्ली में पिछले चार हफ्ते में 29,378 नये मामले सामने आए जो करीब 46 फीसदी नये मामले हैं और पिछले चार हफ्ते में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब नौ फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।


झारखंड में 29 अक्टूबर को मिले 395 कोरोना मरीज
झारखण्ड की बात करें तो यहां 29 अक्टूबर को 395 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई, जिसमें रांची से 78, बोकारो से 39, देवघर से 30, धनबाद से 50, दुमका से 12, पूर्वी सिंहभूम से 61, गढ़वा से 15, गिरिडीह से 3, गोड्डा से 3, गुमला से 6, हजारीबाग से 7, जामताड़ा से 4, खूंटी से 2, कोडरमा से 1, लातेहार से 8, लोहरदगा से 18, पाकुड़ से 3, पलामू से 4, रामगढ़ से 10, साहेबगंज से 2, सराईकेला से 14, सिमडेगा से 1, पश्चिमी सिंहभूम से 24 राज्य में कुल आंकड़े 100964 हुए।
कल कोरोना से 3 मरीजों की मौतें भी हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *