♦लहर न्यूज संवाददाता♦
रांची: झारखंड के लोहरदगा जिले में नक्सली मुठभेड़ के दौरान जख्मी हुए दो जवानों को देखने झारखंड सरकार के कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख आज मेडिका अस्पताल पहुंचे। मंत्री ने अस्पताल में भर्ती उपेंद्र कुमार सिंह और अंजनी कुमार पांडे से मुलाकात कर उनसे उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली। यह दोनों जवान माओवादी हमले में आईडी ब्लास्ट और अंधाधुंध फायरिंग से घायल हुए थे।