♦लहर न्यूज संवाददाता♦
रांची: कोरोना से निबटने के अभियान में प्लाज्मा की जरूरत को पूरा करने के लिए प्रन्यास संस्थान की ओर से प्लाज्मा डोनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया।
इस कैंप में रिम्स के काफी सीनियर,जूनियर डॉक्टरों, रिम्स के स्टाफ, एवं सिटी हॉस्पिटल रांची की टीम ने हिस्सा लिया। ऐसे लोग जो कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, उनकी ओर से खुशी-खुशी प्लाज्मा सैंपल दिया।
टीम प्रन्यास के फाउंडर डाक्टर चन्द्र भूषण ने बताया कि इस टीम के सचिव सुजीत तिवारी, समाजसेवी रश्मी पिंगवा और अभिषेक कुमार हमेशा झारखण्ड के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए काम करते रहते हैं जिससे राज्य के गरीब से गरीब लोगों को मुफ्त में बेहतर सुविधाएं मिल सकें!
कार्यक्रम में डॉक्टर आराधना, पायल, संतोष सोनी एवं रिम्स ब्लड बैंक की भूमिका अहम रही।